19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग पर सौंपा ज्ञापन

जामताड़ा. जिले में उच्च शिक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं की चिंताएं बढ़ती जा रही है.

जामताड़ा. जिले में उच्च शिक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं की चिंताएं बढ़ती जा रही है. जामताड़ा महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों ने शनिवार को प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने जिले में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) की पढ़ाई शुरू करने की मांग की है. कहा कि जिले में कुल छह डिग्री कॉलेज हैं, लेकिन किसी भी महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई की सुविधा नहीं है. हर साल जिला से 10 से 15 हजार छात्र-छात्राएं स्नातक की पढ़ाई पूरी करते हैं, लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें अन्य जिलों या राज्यों में जाना पड़ता है. कई छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं. छात्रों ने कहा जामताड़ा कॉलेज जिले का इकलौता अंगीभूत महाविद्यालय है, जहां पर पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. इससे स्थानीय छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई बाधा न आएगी और उन्हें दूर-दराज के शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल ने छात्रों की मांग को गंभीरता से लेते हुए कहा कि उन्हें छात्रों की समस्या समझ में आ रही है और वे इसे जल्द ही विश्वविद्यालय के कुलपति के पास अनुमोदन के लिए भेजेंगे. कहा मैं पूरी कोशिश करूंगा कि जामताड़ा जिले में जल्द से जल्द पीजी की पढ़ाई शुरू हो, ताकि छात्रों को अन्य जिलों या राज्यों में न जाना पड़े. मौके पर कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें