15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौकीदार नियुक्ति परीक्षा मामले में डीसी को सौंपा ज्ञापन

जामताड़ा. चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ियों और विसंगतियों को लेकर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने शनिवार को उपायुक्त कुमुद सहाय को ज्ञापन सौंपा.

जामताड़ा. चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ियों और विसंगतियों को लेकर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने शनिवार को उपायुक्त कुमुद सहाय को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और नियमों के उल्लंघन की गंभीर शिकायत की. निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग की. वीरेंद्र मंडल ने कहा चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में प्रारंभिक प्रक्रिया से लेकर परीक्षा आयोजन तक कई अनियमितताएं सामने आई है. शुरुआत से ही मैं इस विषय पर मुखर रहा हूं और आज भी उपायुक्त को 12 बिंदुओं में विस्तृत ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा प्रक्रिया में ऐसे कई कार्य हुए हैं जो नियमों के विरुद्ध हैं. श्री मंडल ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को चिह्नित किया जाए. सभी पात्र अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो. कहा कि बेरोजगार युवाओं को उनके योग्यतानुसार अवसर मिलना चाहिए. ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया कि परीक्षा में पारदर्शिता का अभाव रहा. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel