25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाइपलाइन से छेड़छाड़ करने पर बड़ा हादसा की प्रबल संभावना : प्रबंधक

हल्दिया-बरौनी तेल पाइप लाइन की सुरक्षा को लेकर नाला में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. पदाधिकारियों ने पाइपलाइन की सुरक्षा को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया.

नाला. नाला थाना क्षेत्र होकर गुजरे (आईओसीएल) हल्दिया-बरौनी तेल पाइप लाइन की सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ कार्यालय नाला में आईओसीएल के पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. पदाधिकारियों ने उक्त पाइपलाइन की सुरक्षा को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया. आईओसीएल प्रबंधक राहुल आनंद एवं प्रचालक प्रबंधक शशिकिशोर कांत ने जानकारी देते हुए कहा कि खनिज तेल, एलपीजी, क्रूड ऑयल आदि की पाइपलाइन काफी संवेदनशील होते हैं. उक्त पाइपलाइन से छेड़छाड़ करने पर बड़ा हादसा होने की प्रबल संभावना होती है. ये काफी ज्वलनशील होने के कारण पाइपलाइन की सुरक्षा महत्वपूर्ण हो जाती है. बीते दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी की नीयत से उक्त पाइपलाइन से छेड़छाड़ करने का प्रयास कई बार किया जा चुका है. गनीमत है कि किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है. कहा कि सामूहिक प्रयास से ही इस पर रोक लगाया जा सकता है. बैठक के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत पाइपलाइन के आसपास नियमित पेट्रोलिंग, ग्रामीणों को जागरूक करने, संदिग्ध एवं अपरिचित व्यक्ति पाइपलाइन के आसपास नजर आए तो इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी को देने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने सहित सूचना तंत्र सशक्त करने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने नाला, कुंडहित, बागडेहरी, बिंदापाथर एवं फतेहपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी को पाइप लाइन की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बीच बीच में रात को औचक पेट्रोलिंग करने को कहा. मौके पर आईओसीएल कंपनी के पश्चिम बंगाल बोलपुर शाखा कार्यालय के प्रबंधक प्रीतम कुजूर, नाला पुलिस सर्किल के पुलिस निरीक्षक राजीव सिंह, नाला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, थाना प्रभारी मिहिजाम विवेकानंद दूबे, थाना प्रभारी कुंडहित विनय कुमार यादव, थाना प्रभारी बागडेहरी अमित कुमार, थाना प्रभारी बिंदापाथर बालाजी राजहंस आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel