विद्यासागर. गिरि वनवासी कल्याण परिषद मकाठीकोठी में बुधवार को निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया गया. इसका उदघाटन डॉ देवानंद, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विनोद उपाध्याय एवं प्रांत संगठन मंत्री कैलाश उरांव ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में लगभग आठ गांव लोगों ने निशुल्क इलाज करवाया. जांच के दौरान किसी प्रकार की बीमारी पायी गयी तो उसे मुफ्त में दवा भी दी गयी. दवा और इंजेक्शन डॉ देवानंद मधुपुर की ओर से दी गयी. उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक महीना एक दिन इस गिरि वनवासी कल्याण परिषद में मरीजों का निशुल्क इलाज कर निशुल्क दवा भी दी जायेगी. डॉ देवानंद एक अच्छे समाजसेवी और संगठन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं, जो इस गिरि बनवासी कल्याण परिषद में लगभग 40 वर्षों से निशुल्क हाइड्रोसील हर्निया कैंप लगाकर गरीब को सेवा देते आ रहे हैं. मौके पर संजय परशुरामका, मो सकुर अंसारी, राघव राणा, चंदन मुखर्जी, चिकित्सा प्रमुख विक्रम मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

