13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाह से मानव को दो कुलों के उत्तरदायित्व का होता है बोध : नवल किशोर

नारायणपुर. प्रखंड के भैयाडीह स्थित ठाकुरबाड़ी में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा के दूसरे दिन सोमवार को कथावाचक नवल किशोर महाराज ने विवाह प्रसंग की कथा सुनाई.

नारायणपुर. प्रखंड के भैयाडीह स्थित ठाकुरबाड़ी में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा के दूसरे दिन सोमवार को कथावाचक नवल किशोर महाराज ने विवाह प्रसंग की कथा सुनाई. कथावाचक नवल किशोर महाराज ने भगवान राम तथा माता सीता के विवाह का वर्णन किया. कहा कि मानव जीवन में विवाह का अत्यंत महत्व है. विवाह से मानव को दो कुलों के उत्तर दायित्व का बोध होता है. कथा में प्रभु श्रीराम के जनकपुर आगमन तथा प्रभु श्री राम और मां मैथली के पुष्प वाटिका प्रसंग को ऐसे प्रस्तुत किया कि सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये. कहा, जिनकी जिस प्रकार की भावना हृदय में थी उन्हें उसी रूप में दर्शन दिए जो ऋषि थे. उन्हें ब्रह्म रूप में दर्शन दिए, जिन्होंने राजकुमार समझा उन्हें उसी रूप में, जिन्होंने प्रेम से देखा उन्हें प्रेम रूप में जो ज्ञानी थे, उन्हें ज्ञान रूप में दर्शन दिए. उन्होंने हरि नाम की विशेषताएं बतलायी. हरिनाम के बिना जीवन रूपी नैया पार नहीं लग सकती. सभी को समय निकाल कर प्रतिदिन हरिनाम का सुमिरन करना चाहिए. लोगों के पास आज के युग में मोबाइल चलाने के लिए समय है पर हरिनाम के बारे में कहें तो कहते है कि बूढ़ापे में कर लेंगे. इस मृत्यु लोक में एक दिन का ठिकाना नहीं तो फिर हमारी मृत्यु बूढ़े होकर ही होगी इसकी क्या गारंटी है. अतः जब आपके पास समय है भजन कर लें अन्यथा इसी लोक में भटकते रहेंगे. हमारे हिंदू धर्म के युवा अपनी ही संस्कृति को नहीं अपनाना चाह रहे, जोकि सनातन धर्म के लिए ठीक नहीं. सभी को अपने संस्कार को सीखना चाहिए. कहा कि जन्मदिन के अवसर पर केक नहीं अपितु खीर बनाकर ठाकुर जी को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण करें और दान दें तभी आयु बढ़ेगी. वहीं दिनेश मिश्रा एवं मिथिलेश मिश्रा ने जन्म बधैया के साथ-साथ हरिनाम नहीं तो जीना क्या…, अमृत है हरिनाम जगत में, इसे छोड़ विषय विष पीना क्या… जैसे आनंददायी भजन प्रस्तुत किए. मौके पर श्रीकांत तिवारी, उमेश मिश्र, अवधेश मिश्र, प्राणेश मिश्रा, रामदुलारी, गणेश पंडित, पाठक सिंह, बामशंकर दुबे, भरत महतो, नरेश पाठक, रमेश मंडल, अंजनी पंडित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel