नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के नावाडीह पंचायत अंतर्गत गम्हरियाटांड़ एवं बेलाटांड़ गांव में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर आमसभा हुई. आंगनबाड़ी केंद्र बेलाटांड़ में ममता देवी का चयन हुआ, जबकि गम्हरियाटांड़ में निशा प्रिया का चयन किया गया. दोनों ही स्थानों पर चार-चार आवेदन आये. चुनाव से पूर्व बीडीओ मुरली यादव ने विभागीय संकल्पों को पढ़कर सुनाया. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रेखा राम, मुखिया दिलीप बास्की सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

