संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक हुई. तंबाकू नियंत्रण को लेकर किये जा रहे कार्यों, अवेयरनेस आदि के बारे में जानकारी दी गयी. डीसी ने जिले के सभी गांवों को तंबाकू फ्री बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, गांव-गांव तक तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा. कहा कि आदि कर्मयोगी वॉलिंटियर के माध्यम से भी अवेयरनेस फैलाएं. वहीं विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में तंबाकू प्रतिबंध के अनुपालन की कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, अस्पताल अधीक्षक डॉ डीसी मुंशी, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज, सरबीना सिन्हा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

