संवाददाता, जामताड़ा. जिला क्रिकेट संघ की ओर से आउटडोर स्टेडियम में चल रहे शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-19 बॉयज क्रिकेट लीग का चौथा मैच खेला गया. मैच माही क्रिकेट अकादमी बनाम रेस्ट ऑफ जामताड़ा के बीच खेला गया. मैच 40-40 ओवर का रखा गया था. टॉस जीतकर माही क्रिकेट अकादमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 40 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट ऑफ जामताड़ा की टीम 29.2 ओवर खेल कर 208 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार माही क्रिकेट अकादमी ने 106 रन से मैच जीत लिया. माही क्रिकेट अकादमी के प्रवीण यादव ने 82 बॉल में 106 रन बनाये. सुजीत मंडल ने 89 बॉल में 104 रन, उज्ज्वल मिश्रा ने 19 बॉल में 22 रन एवं सनी राज ने 12 बॉल में 21 रन बनाये. रेस्ट ऑफ जामताड़ा के कुमार नयन ने 38 बॉल में 64 रन, शाश्वत ने 27 बॉल में 19 रन बनाये. गेंदबाजी में रेस्ट ऑफ जामताड़ा की ओर से कुमार नयन ने आठ ओवर में 50 रन देकर 02 विकेट, शिवम कुमार श्रीवास्तव ने 06 ओवर में 42 रन देकर 02 विकेट हासिल किये. शाश्वत ने 06 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट व सौम्य राज ने 06 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट हासिल किये. वहीं, माही क्रिकेट अकादमी की ओर से सुनील सिंह राजपूत ने 06 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट, प्रियांशु केसरी ने चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट एवं केविन हेंब्रम ने 4.2 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किये. मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कर माही क्रिकेट अकादमी के सुजीत मंडल को दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका एमडी नजीर अहमद और गोलू कुमार एवं स्कोरर की भूमिका दानिश इकबाल ने निभाया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव यूगेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार झा, सदस्य तरुण दास, विक्रम शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

