नारायणपुj. नारायणपुर प्रखंड के घरचोकिया एवं तिलाबनी में आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर गुरुवार को आमसभा हुई. आंगनबाड़ी केंद्र घरचोकिया में पोषण क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच सामंजस्य एवं सहमति नहीं होने पर चुनाव रद्द कर दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्र तिलाबनी में भी आंगनबाड़ी सहायिका चुनाव प्रक्रिया आयोजित हुई. यहां कुल दो आवेदन आए. प्रावधान के अनुरूप लक्खी हांसदा का चयन सहायिका के पद पर किया गया. चुनाव से पूर्व बीडीओ मुरली यादव ने विभागीय संकल्प को पढ़कर सुनाया. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका नियोति दास, रेखा राम, मुखिया दिलीप बास्की सहित ग्रामीण थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

