कुंडहित. प्रखंड के अंबा गांव स्थित गढ़शिमला काली मंदिर से रामनवमी के उपलक्ष्य पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. 551 कन्याएं करीब चार किमी का दूरी तय कर हिंग्लो नदी में कलश जल भरने के लिए पहुंची. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा के साथ गढ़शिमला होते हुए अंबा, कालिकाशुली, कालीगंज का भ्रमण करते हुए काली मंदिर पहुंची. कलश यात्रा मंदिर पहुंचने के बाद विधि विधान से कलश स्थापना कर दो दिवसीय पूजन उत्सव का आरंभ हो गया. रविवार की सुबह विशेष पूजा व महायज्ञ और नर नारायण सेवा का आयोजन किया जायेगा. शाम को गौरमंडली प्रस्तुत किया जाएगा और रात को मंदिर परिसर में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन भी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है