मिहिजाम. मिहिजाम के कानगोई में चार दिवसीय शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई. बंगाल सीमा पर कांसीडंगाल स्थित डीवीसी डैम से महिलाएं व बालिकाएं माथे पर कलश में जल लेकर यात्रा में शामिल हुई. करीब पांच किलोमीटर की लंबी यात्रा पूरी कर श्रद्धालु यज्ञ स्थल को पहुंचे. कलश यात्रा में बंगाल से आयी महिला बैंड आकर्षण का केंद्र था. आयोजन समिति के सदस्य कैलाश पंडित ने बताया कि चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में कई कार्यक्रम होंगे. इनमें पंचांग पूजन, मंडप में प्रवेश, वेदी का आवाहन और यज्ञशाला स्थापना अधिवास शामिल है. गुरुवार को महास्नान तथा महामृत्युजंय जाप, शुक्रवार को अष्टयाम, समापन अभिषेक और पूर्णाहुति से होगी. शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी भोग का आयोजन किया जायेगा. धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

