21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में जामताड़ा की सविता मुर्मू ने जीता सिल्वर मेडल

राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जामताड़ा की सविता मुर्मू ने 48.23 मीटर जैवलिन थ्रो कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

जामताड़ा. 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 26 से 30 नवंबर तक चल रही. राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जामताड़ा की सविता मुर्मू ने 48.23 मीटर जैवलिन थ्रो कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति ने कहा कि सविता मुर्मू में काफी प्रतिभा है. हरियाणा में चल रहे जूनियर प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा कर जामताड़ा एवं झारखंड राज्य का नाम रौशन किया. ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी हमारे जिला में है, उसे निखारने की आवश्यकता है. सविता को जिला शिक्षा विभाग की ओर से शुभकामनाएं दी गयी. जामताड़ा जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सरोज यादव ने कहा सविता मुर्मू एक होनहार खिलाड़ी है. ऐसे खिलाड़ियों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन एवं खेल के क्षेत्र में सहयोग देने की आवश्यकता है. कोच छोटेलाल कामत ने कहा कि रेंज की जैवलिन उपलब्ध नहीं होने के कारण खेल में बाधा आ रही है. विभाग से अनुरोध है कि सविता मुर्मू को एक का हाई रेंज जैवलिन उपलब्ध कराया जाए, जिससे 2036 ओलंपिक के लिए वह तैयारी कर सके. मौके पर विवेक रजक, रजनीश प्रसाद, सुमित ओझा, विवेक रजक, राजीव शाह मुखर्जी, राजेश शर्मा ने सविता को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel