Jamtara News: जामताड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिणबहाल के क्षतिग्रस्त पुल के समीप ग्रामीणों की ओर से आवागमन के लिए बनाया गया डायवर्सन तेज बहाव में बह गया. डायवर्सन के साथ ही एक युवक भी पानी के तेज बहाव में बह गया है. युवक की खोजबीन की जा रही है.घटना कल मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि डीटीओ कार्यालय के कर्मी वैगेनार कार में सवार होकर डायवर्सन पार कर रहा था, इसी क्रम में तेज पानी के बहाव में कार बह गया.

कार में सवार थे 5 कर्मी
जानकारी के अनुसार वैगेनार कार में घटना के वक्त पांच व्यक्ति सवार थे. इसमें एक कर्मी पानी के तेज बहाव में बह गया है. कर्मी की पहचान वेद प्रकाश के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम वेद प्रकाश की खोजबीन कर रही है. कार में सवार चार कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वेद प्रकाश की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम से संपर्क किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें
चक्रवाती टर्फ का असर: आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
सीएम हेमंत सोरेन ने बड़े भाई दुर्गा सोरेन को दी श्रद्धांजलि, देखिए PHOTOS

