नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के घाटी बड़बहाल में पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह राम कथा को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें करीब 2100 कन्याएं शामिल हुईं. एक ही रंग के परिधान में पहुंची कन्याएं कलश यात्रा में चार चांद लगा रही थीं. शोभा यात्रा बैंड बाजे पर नाचते झूमते दृश्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. बोकारो से पहुंचे 25 सदस्यों की बैंड बाजे की टीम की लोकप्रिय धुन ने कलश यात्रा के आरंभ से समापन तक घंटा श्रद्धालुओं को नाचने झूमने पर विवश कर दिया. कलश यात्रा बड़बहाल यज्ञ मैदान से शुरू हुई, जो अम्बाटांड़, रामनगर, मरिचबाद होते हुए हाइवे किनारे कुमारगडिया नदी पहुंची. जहां आचार्य श्री धीरजकांत शास्त्री के नेतृत्व में मंत्रोच्चारण से पूजा अर्चना के उपरांत कलश में जल भरा गया. कलश यात्रा पुन: नावाटाड, रजवारडीह, बड़बहाल, कमलडीह होते हुए यज्ञ मंडप परिसर पहुंची. समिति ने बताया 5 दिनों तक लगातार यज्ञ मंडप में सुबह में हवन व यज्ञशाला की परिक्रमा एवं संध्या सात बजे से रात्रि 10:30 बजे तक बनारस से पहुंचे प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य श्री कन्हैया द्विवेदी जी संगीतमय श्रीराम कथा सुनायेंगे. इस दौरान बनारस से पहुंची टीम के द्वारा अलग-अलग देवी देवताओं के आकर्षक झांकी की प्रस्तुति दी जायेगी. कन्या भोज व भंडारा में उमड़ी भीड़ यज्ञ मंडप परिसर में कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व कन्याओं को भोजन कराया गया. इसके बाद भंडारे के रूप में हजारों श्रद्धालुओं के बीच महा प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक सत्यनारायण तिवारी, अशोक ओझा, उप प्रमुख प्रतिनिधि दल गोविंद रजक, भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल, राजेश ओझा, कमलेश तिवारी, भीमसेन, मुख्य जजमान राजेश तिवारी, संजय ओझा, मुकेश तिवारी, भागीरथ रजक, मृत्युंजय ओझा, राघवेंद्र नारायण सिंह, महेश ओझा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है