23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजरंग टीम को ताला फुटबॉल टीम जामताड़ा ने एक गोल से हराया

तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच ताला फुटबॉल टीम जामताड़ा बनाम बजरंग फुटबॉल क्लब रामगढ़ दुमका के बीच खेला गया.

नाला. दिशोम गुरु क्लब कालीपाथर के सौजन्य से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैच के साथ हुआ. इस तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया और उच्च स्तरीय खेल प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. फाइनल मैच ताला फुटबॉल टीम जामताड़ा बनाम बजरंग फुटबॉल क्लब रामगढ़ दुमका के बीच खेला गया. दोनों ही टीम बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन ताला फुटबॉल टीम ने बजरंग फुटबॉल टीम को एक गोल से पराजित कर फाइनल मुकाबला जीत लिया. बजरंग टीम के खिलाड़ियों ने मैच को बराबरी करने भरसक प्रयास किया, लेकिन अंत तक कोई गोल दागने में सफल नहीं हो पाया. मौके पर झामुमो जिला सचिव परेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, प्रमुख कल्लावती मुर्मू, उपप्रमुख समर माजि, भवसिंधु लायक, समाजसेवी राधु मंडल, नाला मुखिया अजित मुर्मू द्वारा विजेता टीम को ट्राॅफी एवं नगद एक लाख बीस हजार रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रखंड सचिव बासुदेव हांसदा, नदिया नंद सिंह, केंद्रीय कमेटी सदस्य सलीम जहांगीर, गुपीन सोरेन, ऋतुराज तिवारी द्वारा ट्रॉफी एवं नगद 90 हजार रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं सेमीफाइनल में हारे महाकाल एफसी आसनसोल एवं राइडर एफसी के खिलाड़ियों को बीस-बीस हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया. इस खेल प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे एवं मैच का आनंद लिया. मालूम हो कि प्रत्येक साल दिशोम गुरु क्लब द्वारा भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल के नामी-गिरामी फुटबॉल टीम भाग लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel