जामताड़ा. जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा हाल ही में जामताड़ा शहर के ज्वेलरी दुकान में हुई लूट की घटना के शीघ्र उद्भेदन की मांग को लेकर झामुमो का प्रतिनिधिमंडल रविवार को एसपी राजकुमार मेहता से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने झामुमो जिलाध्यक्ष नरेंद्र मुर्मू के नेतृत्व में एसपी को मांग पत्र सौंपा. सांसद प्रतिनिधि अशोक मंडल ने कहा कि जिस तरह जामताड़ा जिले में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, उससे आम नागरिकों और व्यापारियों में भय का माहौल है. विशेषकर जामताड़ा शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में ज्वेलरी दुकानदार पर जानलेवा हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया, जो कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद शहर के ज्वेलरी व्यवसायी और अन्य दुकानदार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. एसपी से जामताड़ा शहर समेत पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की. इसके तहत शहर में नियमित और प्रभावी पेट्रोलिंग, प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की स्थायी तैनाती, ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार गश्त तथा आम जनता के साथ पुलिस-पब्लिक मीटिंग आयोजित करने की मांग रखी. मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता रवींद्र नाथ दुबे, इम्तियाज अंसारी, प्रदीप मंडल, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सगीर खान सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

