फतेहपुर. प्रखंड के आगैया-सरमुंडी पंचायत अंतर्गत अंगुठिया के महादेव टोला में चापाकल खराब रहने के कारण पेयजल संकट गहराया गया है. टोला के रामू महतो के घर के सामने का चापाकल महीना भर से खराब पड़ा है. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि चापाकल का चैन टूट कर गिर गया है. इसके बाद दोबारा इसकी मरम्मती नहीं कराई गयी है. वर्तमान में इस टोले के दर्जन भर परिवार के सौ की आबादी दूसरे टोले व सामर्थवान घरों से पानी लाने को विवश हैं. सरकार एक ओर जहां प्रशासन को भीषण गर्मी से निबटने के लिए सभी बंद जलमीनारों, चापाकलों को अविलंब दुरुस्त कराने की बात कर रही है तो वहीं इस टोले में चापाकल महीनों से बंद पड़ा है. ग्रामीण रामू महतो, अनाथ यादव, श्यामकिशोर यादव, राजकुमार यादव, मंजू देवी, माला देवी, रानी देवी, पूजा देवी आदि ने प्रशासन से अविलंब चापाकल की मरम्मत कराकर चालू कराने की मांग की है. इसको लेकर जब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कनीय अभियंता शेखर सुमन से बात गयी. उन्होंने बताया कि जल्द ही चापाकल को मिस्त्री भेजकर ठीक करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

