नाला. वर्ष 2025 को अलविदा व नववर्ष 2026 का स्वागत करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है. इसे लेकर विभिन्न पिकनिक स्पॉटों में चहल-पहल तेज हो गयी है. कई लोग अपने क्षेत्र में तो कई क्षेत्र के बाहर पिकनिक का आनंद लेने की तैयारी की है. युवा वर्ग अपने दोस्तों के साथ तो अनेकों अपने परिवार के साथ नववर्ष के उपलक्ष्य में पिकनिक मनायेंगे. ऐसे तो बांग्ला भाषी पौष मास व्यापी वनभोज करते हैं, लेकिन अंग्रेजी नववर्ष के दिन विभिन्न भागों में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ती है. विशेषकर युवा वर्ग अपने-अपने पसंदीदा स्थल में वनभोज मनाने के लिए दिनभर आवश्यक सामान जुटाने में व्यस्त दिखे. ज्ञात हो कि नाला प्रखंड क्षेत्र के अजय नदी के महेशमुंडा, परिहारपुर, देवलकुंडा, खड़िमाटी के अलावा शीला नदी के बादलपुर, टेसजोड़िया, हदलबांक, मोहजोड़ी, पिपला आदि घाटों में युवा वर्ग प्रत्येक वर्ष वनभोज मनाते हैं. इस साल भी अपार उत्साह के साथ जुटे हैं. वहीं अपने क्षेत्र के बाहर पिकनिक मनाने वाले दोस्तों के साथ अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये हैं. कहीं-कहीं बुधवार शाम से डीजे के माध्यम से फुहड़ गीतों का धुन गूंजने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

