बिंदापाथर. तांबाजोड़ जीवन लाइन होटल के समीप झाड़ी से एक ट्रक ड्राइवर का लटकता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है. शव की शिनाख्त गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी गांव निवासी मुकेश यादव (25) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक उक्त ट्रक चालक आसनसोल पश्चिम बंगाल से ट्रक लेकर गोड्डा जा रहा था. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे स्थित तांबाजोड़ मोड़ के समीप जीवन होटल के पास गाड़ी खड़ी कर अपने ट्रक पर रखे रस्सी से झाड़ी में जाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों के मुताबिक रात को वह घर पर फोन से बात भी की थी, लेकिन वे काफी तनाव में थे. सुबह को जब स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया, जिसके पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक युवक की शादी मई महीना में होने वाली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है