नाला. डॉ भीमराव आंबेडकर मंच नाला की ओर से प्लस टू उच्च विद्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गयी. बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि जेएनवी के प्राचार्या डॉ प्रीति कुमारी श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार थे. उपस्थित अतिथियों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. बीणापानी ग्रुप के शिल्पियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर प्रमुख कल्लावती मुर्मू, उप प्रमुख समर माजि, भाजपा नेता माधव चंद्र महतो, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश्वर घोष, पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली, माझी परगना के सुनील हेंब्रम ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों को रखा. मौके पर मुखिया अजित मुर्मू, अंबेडकर मंच के संरक्षक राधा विनोद मंडल, अध्यक्ष सुकुमार घोष, सचिव बोमनाथ मंडल, सुनील राय, अद्वैत मंडल, दामोदर मंडल, तापस भट्टाचार्य, गणेश मित्र आदि थे. मंच का संचालन विश्वंभर मंडल ने किया. ग्रीन उड पब्लिक स्कूल में भी मनी बाबा साहेब की जयंती मिहिजाम. डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती नगर में विभिन्न स्थानों पर मनायी गयी. कोड़ापाड़ा स्थित ग्रीन उड पब्लिक स्कूल में बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. स्कूली बच्चों ने कविता का पाठ किया गया. वहीं बच्चों ने संविधान पर आयोजित प्रश्नोत्तरी में भाग लिया. विद्यालय के संस्थापक बजरंग सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया. वहीं नगर हांड़ीपाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित मोर्चा की ओर से बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. लोगों के बीच फल व मिठाई का वितरण किया गया. मौके पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक, लोकेश महतो, प्रदीप हरी, राजकुमार हरी, राकेश हरी, मंटू हरी, जुगनू हरी, संजय हरी, गोपाल ठाकुर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है