8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलपोखरा तालाब में मर रही है मछलियां, दुर्गंध से लोग परेशान

जामताड़ा. बस स्टैंड के समीप कोलपोखरा में इन दिनों मछलियां मर रही है, जिस कारण आसपास में काफी दुर्गंध आ रही है.

– लोगों ने जल्द सफाई करने का प्रशासन से किया मांग, महामारी फैलने का सता रहा है डर फोटो – 19 तालाब में मरी हुई मछलियां संवादाता, जामताड़ा जामताड़ा बस स्टैंड के समीप कोलपोखरा में इन दिनों मछलियां मर रही है, जिस कारण आसपास में काफी दुर्गंध आ रही है. लोग डरे हैं कि इस दुर्गंध से बीमारी न फैलने लगे. लोगों को आशंका है कि तालाब में जहर डालने के कारण मछलियां मर रही है, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया है. इस संबंध में राजेंद्र राउत ने कहा कि कोलपोखरा जामताड़ा के लिए लाइफ लाइन है. मजदूर से लेकर अन्य लोग तालाब में नहाने आते हैं. पशु भी पानी पीता है, लेकिन मछलियां मर जाने से पूरा दुर्गंध आ रही है. लोगों को अवागमन करने में मुश्किल हो गया है. कहा कि प्रशासन भी इस ओर से ध्यान दें, ताकि लोगों को बीमारी फैलने से बचाया जा सके. वहीं धीरेंद्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि तालाब में जहर के कारण मछलियां मर रही है. कोलपोखरा के समीप फ्लैट में रह रहे 23 परिवार के लोग पूरब साइड का खिड़की खोल नहीं पा रहे हैं. जल्द से जल्द सफाई नहीं की गयी तो दुर्गंध से यहां के लोगों में महामारी फैला देगा. वहीं दयाशंकर झा, महेश तिवारी, डॉ अरुण वर्मा, अरुण कुमार डोकानियां, तरुण घाटी, अंकुर डोकानियां, मिठू डोकानियां, दिलीप कुमार आदि ने तालाब की सफाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel