कुंडहित. गायपाथर पंचायत अंतर्गत खैरबनी गांव के हाड़माटी टोला में सुखदेव मरांडी के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने घर में रखा अनाज सहित घर का सारा सामान अपने आगोश में ले लिया. आग की वजह से घर जलने से सुखदेव मरांडी और उनका पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर पीड़ित सुखदेव मरांडी के परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही सरकार की ओर से हर संभव सहायता दिलाने की बात कही. घटना के बाबत स्थानीय अधिकारियों को भी सूचित करते हुए पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब सुखदेव मरांडी के घर के लोग धान को उबाल रहे थे. उसी समय घर में खाना भी बन रहा था. इसी दौरान न जाने कैसे घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग में पूरे घर को जलाकर राख कर दिया. प्रखंड में अग्निशमन व्यवस्था नहीं रहने के कारण आगलगी की घटनाओं पर समय रहते काबू पाना लगभग असंभव सा हो गया है. आग लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी जामताड़ा से आती है जिसे आने में डेढ़ घंटे से अधिक का समय लग जाता है. इस दौरान आग व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंच चुकी होती है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने तक लोग स्थानीय संसाधनों के बदौलत आग पर काबू पा चुके होते हैं. दिनों दिन बढ़ रही गर्मी से क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रखंड में अग्निशामक व्यवस्था करने की प्रशासन से मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

