जामताड़ा. देश भर में जामताड़ा के करमाटांड़ को साइबर क्राइम का हब माना जाता है. यहां के युवा साइबर क्राइम का अंजाम देकर लोगों के बैंक खाता से लाखों रुपये मिनटों में उड़ा देते हैं. लेकिन जामताड़ा के करमाटांड़ में एक नया मामला आया है. यहां महिला होमगार्ड पर साइबर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है. महिला होमगार्ड का नाम दिल्ली के एक बड़े साइबर ठगी मामले से जुड़ने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी है. यहां तक महिला होमगार्ड के विरुद्ध दिल्ली के सफदरजंग साइबर थाना में मामला (कांड संख्या 61/2025) भी दर्ज है. विगत माह दिल्ली सफदरजंग पुलिस महिला होमगार्ड कविता देवी के गांव मंझलाडीह (थाना करमाटांड़) स्थित घर में इश्तेहार भी चिपका कर गये. हालांकि उस वक्त महिला होमगार्ड घर पर नहीं थी, उनकी ड्यूटी देवघर में श्रावणी मेला में लगा था. मामले को लेकर धीरे-धीरे क्षेत्र में चर्चा जोर पकड़ने लगा है. आखिर होमगार्ड विभाग में कार्य करने के साथ ही महिला होमगार्ड अब साइबर फ्रॉड जैसे घटना का अंजाम दे रही हैं. बताया जाता है महिला होमगार्ड के बैंक खाते से करीब 10 लाख रुपये ठगी के पैसे की निकासी हुई है. इधर, गांव में इस घटना को लेकर लोगों में चर्चा दोनों का माहौल है. कुछ ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे मामलों से पूरे बल की प्रतिष्ठा को नुकसान होता है. वहीं, विभाग के कई अधिकारी भी इस घटना से नाराज बताए जा रहे हैं.
कहते हैं साइबर थाना प्रभारी :
यदि महिला होमगार्ड के घर में साइबर फ्रॉड के मामले में दिल्ली पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया, तो जरूर दिल्ली पुलिस के पास साइबर फ्रॉड का साक्ष्य होगा. हालांकि यहां से इसकी कोई जानकारी अभी नहीं है.– मनोज कुमार महतो, साइबर थाना प्रभारी, जामताड़ा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

