फतेहपुर. मध्य विद्यालय फतेहपुर में सोमवार को सहायक शिक्षक के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीइइओ मिलन कुमार घोष ने की. मालूम हो कि सेवानिवृत्त शिक्षक विनय सोरेन उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरीडीह में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक विनय सोरेन को शाॅल, पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किये गये. इस दौरान बीइइओ ने उनके शिक्षण, समर्पण और विद्यार्थियों के प्रति प्रेम की सराहना की. अन्य शिक्षकों ने भी उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की. मौके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, राजेश कुमार दां, गोपाल मंडल आदि शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

