9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए बनायें चेकपोस्ट : डीसी

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई.

– जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. डीसी ने अवैध कोयला खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाने, धारित खनन पट्टों का नियमानुसार उपयोग, क्रशर संचालन, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की समीक्षा की. उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में अवैध खनन, खनिज परिवहन, व्यापार रोकथाम, बालू खनिज, पत्थर खनिज, स्टोन चिप्स आदि मामलों में हुई कार्रवाई की जानकारी ली. इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने एसडीओ एवं डीएमओ को 02 अलग अलग टीम बनाकर अवैध रूप से बालू उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि क्वालिटी इश्यू को लेकर वर्तमान में इसीएल चितरा से ट्रांसपोर्ट बंद है. अवैध खनन, कोयला चोरी आदि पर रोक लगाने के लिए चेकपोस्ट बनाने का निर्देश दिया. चिह्नित स्थलों में सीसीटीवी लगवाने को कहा, ताकि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर लगाम लगाया जा सके. वहीं नाला थाना क्षेत्र के बंद पड़ी काेयला खदानों में कोयला के अवैध खनन के फलस्वरूप बने शेष बचे गड्ढों की भराई की समीक्षा की गयी. परमानेंट डोजरिंग के लिए माइनिंग क्लोजर प्लान/रोड मैप जल्द से जल्द बनाकर देने का निर्देश दिया. कहा कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेवारी इसीएल पांडेश्वर क्षेत्र की होगी. वहीं, वित्तीय वर्ष में 2025-2026 में अवैध खनिज परिवहन रोकथाम आदि के क्रम में वाहनों की जब्ती, प्राथमिकी, दंड शुल्क वसूली आदि की जानकारी ली. बताया गया कि 1 अप्रैल से 22 नवंबर तक लघु एवं वृहत खनिज के कुल 62 मामले सामने आए, जिसमें 77 वाहनों को जब्त किया गया है. 14 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. 18 लाख 72 हजार जुर्माना वसूला गया है. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार, डीएमओ मिहिर सालकर, प्रतिनिधि इसीएल पांडेश्वर, एसपी माइंस चितरा के प्रतिनिधि, सीआइएसएफ/ईसीएल के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel