हाइवे किनारे रेस्तरां, लाइन होटलों में नियमित करें छापेमारी : डीसी संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद ने मासिक प्रेस कांन्फ्रेंस की. डीसी ने कहा कि जिले का चहुंमुखी विकास मूलभूत सुविधाओं के साथ कार्य किया जा रहा है. नववर्ष व अन्य त्योहारों पर जिले के पर्यटक स्थलों एवं अन्य पिकनिक स्थलों में बढ़ती भीड़ को लेकर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को उक्त स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीसी ने हाल ही में शहर के बीच हुए गोली बारी की घटना पर अफसोस जताया. कहा कि पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जायेगा. डीसी ने जिले की उपलब्धियों से विभागवार अवगत कराया. बताया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 56 मरीजों को 02 करोड़ 31 लाख 71 हजार 652 रुपये सहायता दी गयी है. आपदा के तहत सड़क दुर्घटना के 03 मृतकों को 3 लाख, वज्रपात से मृत 02 पशु के लाभुकों को 96000 रुपये, अतिवृष्टि से प्रभावित 33 लाभुकों को 1 लाख 32 हजार रुपये प्रदान किया गया हैं. वहीं, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत नवंबर में जिले के 1,54,102 महिलाओं के खाते में सम्मान राशि भेजी गयी है. बताया कि जनता दरबार में अब तक 1205 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 970 आवेदनों को निष्पादित किया गया है, शेष 235 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. वहीं जिले में अवैध शराब एवं पेट्रोल पंपों में अनियमितता की शिकायत पर किए गये सवालों पर डीसी ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है. जिले में हाइवे किनारे जितने भी रेस्तरां, लाइन होटल आदि हैं, वहां पर नियमित छापेमारी की जायेगी. जिले के पेट्रोल पंपों पर मिलने वाले पेट्रोल एवं डीजल की गुणवत्ता एवं मात्रा में कमी की मिल रही है, शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं, अत्यधिक बिजली बिल की शिकायत, सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता एवं किनारे मिट्टी की फिलिंग नहीं करने के अलावा गांधी मैदान में आए दिन मेला लगने के कारण मैदान का दुरुपयोग होने, गांधी मैदान में शराबियों का अड्डा आदि बिंदुओं पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

