8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना ईद उल फितर का त्योहार

नारायणपुर. माहे रमजान के 30वें रोजे की समाप्त सोमवार को अमन और शांति के लिए हुई.

नारायणपुर. माहे रमजान के 30वें रोजे की समाप्त सोमवार को अमन और शांति के लिए हुई. हजारों हाथ दुआ के लिए उठे तो सजदे में सिर झूके. ईद की मुबारकबाद के साथ ही लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी. रोजेदारों के चेहरे पर रौनक, नये परिधान में सजे, खुशबू से सराबोर माहौल मोहक बना रहा था. छोटे-बड़े के भेदभाव से ऊपर उठकर लोगाें ने ईद की नमाज अदा की. ईदगाह कमेटी के लोगों ने तैयारी का जायजा लिया और नमाजियों के सहूलियत को लेकर चौकस नजर आए. सुबह ही ईद की नमाज अदा की गई. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी और गरीबों के बीच जकात बांटे. पुरुष जहां सज-धज कर ईदगाह की ओर निकले वहीं महिलाएं पकवान की तैयारी में जुट गई. सेवई और लच्छों की मीठी खुशबू हर तरफ से आ रही थी. शांति और सद्भाव के साथ लोगों ने त्योहार मनाया. कई जगहों पर मुस्लिम भाइयों के साथ अन्य समुदाय के लोग भी ईद की खुशी में शिरकत करते देखे गये. बीडीओ मुरली यादव, देवराज गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ यादव, थाना प्रभारी मुराद हसन, बीएचओ डॉ सुनील प्रसाद सिंह, बीपीओ वाणीव्रत मित्रा दंडाधिकारी के रूप में पुलिस कर्मियों के साथ सुरक्षा के मद्देनजर निगरानी कर रहे थे. दीघारी, नावाडीह, बंदरचुवां, डाभाकेंद्र, राजाभीठा, नयाडीह, महतोडीह, कोरीडीह में मुस्लिम समुदाय ने ईद की नमाज अदा कर लोगों को बधाई दी. खैरा, दलबेरिया में हर्षोल्लास के साथ मनी ईद बिंदापाथर. थाना क्षेत्र के खैरा, दलबेरिया, दुमदुमी आदि गांवों में हर्षोल्लास के साथ ईद मनायी गयी. खैरा ईदगाह में ईद की नमाज सुबह आठ बजे अदा हुई. नमाज हाफिज जामशेद आलम ने पढ़ायी. इस अवसर पर लोगों ने नमाज में अमन, शांति, भाईचारे के लिए दुआएं की. सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. खैरा गांव के हाजी किस्मत अली, हाजी जमशेद आलम व कई लोग मौजूद रहे. सराफत अंसारी, साबिर अंसारी, जैनुल अंसारी, हुसैन आलम, असगर अंसारी, मुख्तार अंसारी, सिकंदर अंसारी, जमाल अंसारी, समीम अंसारी, अब्दुल रज्जाक अंसारी, फिरदौस आलम, मो हबीबुल मंसूर अंसारी, बाबूजान अंसारी, इन्सान माजिद, सिराज अंसारी, आलम मियां, कादिर अंसारी, डॉ अय्यूब अंसारी, समसुद्दीन मियां, हजरत मियां ने ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा की. समाजसेवी सफिक अंसारी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी. थाना प्रभारी बालाजी राजहंस पुलिस के साथ मुस्तैद देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel