– जामताड़ा से खाद्य एवं आपूर्ति से संबंधित ऑनलाइन हुई समीक्षा बैठक धनबाद जिला धान क्रय में प्रथम स्थान पर है, जबकि जामताड़ा जिला दूसरे स्थान पर संवाददाता, जामताड़ा. खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा से मंगलवार को ऑनलाइन आपात समीक्षा बैठक की. बैठक में विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, एचडी शतरंज नारायण सिंह सहित राज्य के सभी जिलों के डीएसओ उपस्थित रहे. बताया कि राज्य सरकार की ओर से पूरे राज्य में धान अधिप्राप्ति का कुल लक्ष्य 60 लाख क्विंटल (6 लाख मीट्रिक टन) निर्धारित किया गया था. लक्ष्य के अनुरूप अब तक लगभग 8.55 लाख क्विंटल धान अतिरिक्त अधिप्राप्त किया गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. अधिप्राप्त किए गए 8.55 लाख क्विंटल धान के विरुद्ध अब तक 1.12 लाख क्विंटल अग्रिम चावल प्राप्त किया गया है. 0.98 लाख क्विंटल धान राइस मिलों को भेजा गया है. अतिरिक्त रूप से अधिप्राप्त 8.55 लाख क्विंटल धान के विरुद्ध किसानों को कुल ₹206.49 करोड़ का भुगतान किया जाना है, जिसमें से अब तक ₹68.57 करोड़ किसानों में भुगतान की जा चुका है. मंत्री ने सभी जिलों के धान क्रय के आंकड़ों की समीक्षा की. बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों के डीएसओ को बधाई दी. वहीं गढ़वा, पलामू और रामगढ़ जिलों का प्रदर्शन अत्यंत कमजोर पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई. मंत्री ने कहा कि डीएसओ किसानों के प्रति पूरी तरह जवाबदेह बनें. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बिना अनुमति कोई अधिकारी बैठक से बाहर नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि नववर्ष का समय होने के बावजूद धान क्रय और किसानों को समय पर भुगतान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. समीक्षा में बताया गया कि राज्य में यह पहली बार हुआ है जब मात्र 15 दिनों के भीतर 33% धान की खरीद पूरी की गई है. अब तक ₹81 करोड़ का धान क्रय किया जा चुका है. मंत्री ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वे बैंकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि किसानों का भुगतान समय पर क्यों नहीं हो रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों के भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी कदापि स्वीकार्य नहीं होगा. कहा इस वर्ष नमी के नाम पर किसानों के पैसे में कोई कटौती नहीं होगा. बताया कि धनबाद जिला धान क्रय में प्रथम स्थान पर है, जबकि जामताड़ा जिला दूसरे स्थान पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

