23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणपुर से दर्जनों कांवरिया सुल्तानगंज के लिए रवाना

चल रे कांवरिया शिव के नगरिया के जयघोष के साथ दर्जनों शिव भक्त कंधों पर कांवर उठाकर शुक्रवार को सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए.

मुरलीपहाड़ी. चल रे कांवरिया शिव के नगरिया के जयघोष के साथ दर्जनों शिव भक्त कंधों पर कांवर उठाकर शुक्रवार को सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए. नारायणपुर प्रखंड के बड़बहाल, अम्बाटांड़, कुदारखोसो, कमलडीह, रजवारडीह, नौहथिया गांव के दर्जनों कांवरिया शुक्रवार को गेरूआ वस्त्र पहने सबसे पहले गांव में ही शिव मंदिर में जमा हुए. इसके बाद भक्ति गीत के धुन पर अलग-अलग वाहनों से मधुपुर स्टेशन पहुंचे, जहां एक साथ ट्रेन से सुल्तानगंज पहुंचेंगे. इस दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूम रहे थे. बाबा भोले नाथ की जयघोष लगा रहे थे. कांवरियों ने बताया कि सभी एक साथ पूरे गांव वाले सावन में देवघर जाने के लिए बैठक रखते हैं. इसके बाद एकत्रित होकर देवघर में भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए रवाना होते हैं. मौके पर आनंद मोहन तिवारी, मनमोहन तिवारी, नीरज मिश्रा, छोटे ओझा, राजू ओझा, सूरज ओझा, कन्हैयालाल ओझा सहित दर्जनों कांवरिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें