विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड सभागार में डीएसओ डॉ राजशेखर कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन हुआ. मौके पर डीएसओ ने खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं व वितरित किए जा रहे खाद्यान्न के बारे में जानकारी दी. जविप्र दुकानदारों से कहा जिस जिस खाता धारकों का ई-केवायसी अभी तक नहीं किया गया है. उसका ई-केवायसी किया जाए. ई-केवायसी करते समय यह भी ध्यान दिया जाए की कार्ड में कितने व्यक्ति का नाम है और वह व्यक्ति सभी जीवित है या नहीं. वहीं जो व्यक्ति जीवित नहीं है, उसका नाम राशन कार्ड से डिलीट करने को कहा. वैसे कार्डधारी जो उनके कार्ड से जुड़े हुए बेटी होगी और बेटी शादी होकर कहीं दूसरी जगह चली गयी है और जाने के बाद भी उसे बेटी का नाम इस राशन कार्ड में अभी तक रखा हुआ है और उसका राशन लिया जा रहा है, उनका नाम डिलीट करें, जब तक राशन कार्ड से मृतक का नाम नहीं हटता है एवं बेटी दूसरे के यहां चले जाने के बावजूद भी उनका नाम नहीं हटता है, तब तक राशन कार्ड में नए व्यक्तियों का नाम नहीं जुड़ सकता है. कहा कि ई-केवायसी के लिए आप डोर टू डोर जाकर जांच करते हुए ई-केवायसी करवाने का प्रयास करें. किसी भी तरह की कोई भी दुकानदार की लापरवाही पाई गई तो उसे शॉ-कोज नहीं करेंगे, अब सीधे निलंबित किये जायेंगे. मौके पर प्रखंड नाजीर आनंद कुमार दे, रंजीत कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, रतन जायसवाल, मोनू कुमार, समसुद्दीन अंसारी, प्रदीप कुमार आदि जविप्र दुकानदार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है