जामताड़ा. झारखंड अलग राज्य आंदोलनकारी जिला समिति की बैठक गांधी मैदान में हुई. इस अवसर पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत सरकार से भारत रत्न से नवाजे जाने को लेकर चर्चा की. आंदोलनकारी रोबिन मिर्धा ने कहा कि भारत सरकार भारत रत्न से दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नवाजे. आदिवासियों ने आजादी की लड़ाई में झारखंड के अनेकों सपूतों ने कुर्बानी दी है. उन्हीं सपूतों का सपना था कि अलग झारखंड राज्य निर्माण हो. वहीं इस सपना को पूरा करने में शिबू सोरेन ने गरीबी से जूझते हुए अनेकों कठिनाइयों का सामना किया था. कठिनाई ऐसी थी कि सालों भर जंगलों व पारसनाथ पहाड़ में रहकर अलग राज्य के आंदोलन को जारी रखा था. छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड अलग राज्य के वादा को पूरा करने में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का अहम योगदान रहा है. झारखंड आंदोलनकारियों ने झारखंड के बजट सत्र में चिह्नित आंदोलनकारियों को उचित सम्मान एवं पेंशन देने की मांग की. मौके पर शिवशंकर लाल मुर्मू, मनोरथ मरांडी, चंचल सर्खेल, किरन महतो, मंगल सोरेन, पवन राउत, अनिल सोरेन, मोहन हांसदा, श्रवण हेंब्रम, जुनेश्वर टुडू, यशोदी मुर्मू, मो युसुफ अंसारी, दिनेश रवानी, सुबोधन हांसदा आदि आंदोलनकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है