जामताड़ा. जिले में आयोजित चौकीदार नियुक्ति परीक्षा 2025 को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंतोष कुमार महतो ने अनियमितता का आरोप लगाया है. उन्होंने परीक्षा की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. जिलाध्यक्ष मन्तोष महतो ने जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो को एक पत्र सौंपा है. पत्र में कहा गया है कि अभ्यर्थियों के बीच चौकीदार बहाली को लेकर भारी आक्रोश और चिंता व्याप्त है. उन्होंने आग्रह किया है कि इस बहाली प्रक्रिया में त्वरित और निष्पक्ष जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की जाए, ताकि केवल योग्य एवं पात्र उम्मीदवारों का चयन हो सके. कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने इस पर संज्ञान नहीं लिया तो मोर्चा लोकतांत्रिक तरीकों से आंदोलन करेगा. मौके पर कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

