26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

डीसी-एसपी ने की सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील

जामताड़ा. रामनवमी पर जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीसी कुमुद सहाय एवं एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने संयुक्त आदेश जारी किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जामताड़ा. रामनवमी पर जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीसी कुमुद सहाय एवं एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि रामनवमी पर्व 06 अप्रैल को मनाने की सूचना है. इस अवसर पर मुहल्ले, गाँवों में जुलूस एवं महावीरी झंडा के साथ लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे होंते हैं तथा लाठी, भाला, तलवार आदि हथियारों से लैस होकर प्रदर्शन करते हुए जुलूस में भाग लेते हैं. जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे एवं महिला-पुरुष तमाशाई के रूप में भी शामिल होते हैं. आदेश में कहा है कि प्रायः ऐसा देखा गया है कि जुलूस को प्रतिबंधित मार्ग से निकालने या जुलूस के निर्धारित मार्ग में परिवर्तन, अल्पसंख्यक समुदाय के बस्ती, मस्जिद, ईमामबाड़ा ईदगाह आदि के सामने से गुजरने, जुलूस में भड़काऊ गाना बजाने तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की गई छोटी-मोटी हरकतों या जानबूझ कर की गई अप्रिय कार्यों से कभी-कभी सांप्रदायिक सौहार्द या शांति-व्यवस्था भंग हो जाती है. अतः जुलूस मार्ग के अगल-बगल स्थित मस्जिद, ईदगाह, ईमामबाड़ा, कब्रिस्तान अथवा पूर्व से विवादग्रस्त मार्गों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया ग्रुप्स में भी किसी विशेष सम्प्रदाय, धर्म, जाति की भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली टिप्पणियां करते हैं, और नफरत फैलाते हैं, तो इनपर प्रचारित प्रसारित होने वाले विवादित तस्वीरों एवं संवादों पर विशेष निगरानी रखने की भी आवश्यकता है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल इसकी सतत निगरानी रखते हुए जुलूस को आगे बढ़ाना सुनिश्चित करेंगे. वहीं डीजे, लाउडस्पीकर में भड़काऊ सीडी, आपत्तिजनक गाने न बजे तथा ध्वनि तीव्रता निर्धारित मापदंड से अधिक न हो अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा इसे सुनिश्चित करेंगे. जिले की महत्वपूर्ण दूरभाष संख्या उपायुक्त- 9431130960, 06433-222435 (कार्यालय) एसपी- 9431130811, 06433 – 222021 (कार्यालय) पीडी आइटीडीए, जामताड़ा – 7050104206 अपर समाहर्ता – 9905940373 एसडीओ- 9693741777, 06433-222245 (कार्यालय) पुलिस उपाधीक्षक (मु०) – 9470591046, 9661816050 एसडीपीओ, जामताड़ा – 9470591035, 9572145778 एसडीपीओ, नाला – 9470963390, 9304829320

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel