संवाददाता, जामताड़ा. भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित युवा महोत्सव में सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा के विद्यार्थियों ने अपना जलवा दिखाया. एक विशिष्ट पहचान बनाई. जिलास्तर पर 18 दिसंबर को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में लोकगीत गायन प्रतियोगिता में नव्या परमार, अवंतिका सिद्धि, रिकी रिमी, वंशिका शाह, अंशिका राज, सायोनी दत्ता और सोनाक्षी सिंह के समूह ने प्रथम पुरस्कार जीता. इन्हें ट्राफी, प्रमाण-पत्र एवं 5000 रुपये की नकद दिया गया. नृत्य प्रतियोगिता में समूह को द्वितीय पुरस्कार मिला. इसमें 3000 रुपये नकद प्राप्त हुआ. भाषण में अन्नपूर्णा कुमारी को तृतीय पुरस्कार के रूप में 1000 रुपये नकद प्राप्त हुआ. चित्रांकन में सूरज कुमार मंडल को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1500 रुपये की नकद प्राप्त हुआ . दुमका में आयोजित लोकगीत गायन समूह में राज्यस्तर के लिए चयनित हुआ. 26 और 27 दिसंबर को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में समूह को सांत्वना पुरस्कार मिला. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी विद्यालय की विशिष्ट पहचान बनाई है. विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में आगे रहना चाहिए. हमारे शिक्षक इन्हें विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित और हर संभव सहायता करते हैं. इस उपलब्धि पर मैं इन विद्यार्थियों को बधाई देता हूं. मौके पर संगीत शिक्षक स्नेह प्रभात दुबे, अंजु कुमारी, ढोल वादक बजरंग कुमार एवं नाल वादक अंकुश भंडारी का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

