13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेसियों ने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का लिया संकल्प

जामताड़ा. एआइसीसी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को संविधान बचाओ दिवस मनाया.

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मनाया संविधान बचाओ दिवस लोकतंत्र बचाना है तो संविधान बचाना होगा : डॉ इरफान संवाददाता, जामताड़ा. एआइसीसी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को संविधान बचाओ दिवस मनाया. जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा के नेतृत्व में कार्यकर्ता जामताड़ा कोर्ट मोड़ स्थित आंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए. संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोकतंत्र, समानता और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया. कहा कि पिछले 13 वर्षों से देश में धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. तीन तलाक, धारा 370, सीएए, एनआरसी, जीएसटी, नोटबंदी जैसे फैसलों ने देश को बांटा है, जो जनता को असली मुद्दों से भटकाने का काम करते हैं. कहा कि लोकतंत्र बचाना है तो संविधान बचाना होगा. आज देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई, बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दे पीछे धकेल दिए गए हैं. कहा कि मोबाइल फोन, इंटरनेट और आइटी क्रांति जैसी सुविधाएं कांग्रेस की सोच है. रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में भारत–दक्षिण अफ्रीका मैच के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह झारखंड के लिए गौरव का क्षण है. मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, प्रवक्ता इरशाद उल हक अरसी, दाऊद अंसारी, बीरबल अंसारी, दानिश रहमान, अभय पांडे, तनवीर आलम सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel