नाला. कुलडंगाल पंचायत अंतर्गत कालीपाथर गांव में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन सह पाला कीर्तन सोमवार को कुंजविलास के साथ ही समापन हो गया. इस अवसर पर गुरुवार को शुभ गंधादिवस अनुष्ठान का आयोजन किया गया. बीरभूम जिले के मशहूर कीर्तन गायिका सुषमा दास वैष्णव ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधारानी री लीला आधारित कीर्तन प्रस्तुत किया. आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में भक्त वैष्णव भजन कीर्तन सुनने के लिए पहुंचे थे. भगवान के लीला कीर्तन सुनकर पुण्य के भागी बने. चार दिनों तक बादलपुर, शहरपुर, डुमरीया, जोरकुड़ी, भेड़ो, भागा गांव का वातावरण भक्तिमय बना रहा. मौके पर कमेटी ने नगर नारायण सेवा का भी आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है