नारायणपुर. नयाडीह गांव में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन गुरुवार को हुआ. समापन के मौके पर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने मंडल का स्वागत किया. भाजपा नेता ने कहा कि नयाडीह ग्राम 16 आना समिति के विशेष आमंत्रण पर समापन समारोह में सम्मिलित हुए. मशहूर संकीर्तनिया ने बांग्ला कीर्तन की प्रस्तुति. कीर्तनिया ने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया. भक्त रघुनाथ का भगवान श्रीकृष्ण से मिलन का पाला कीर्तन के माध्यम से वर्णन किया. कहा कि भगवान हमेशा भक्त की परीक्षा लेते हैं, बावजूद भक्ति नहीं छोड़ने वाले भक्त का दास बन जाते हैं. कहा कि जीवन में कितनी विपत्ति क्यों नहीं आ जाए, हम सब को भगवान की भक्ति का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है