जामताड़ा. जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक हुई. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष राधारानी सोरेन ने की. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क निर्माण, विकास कार्य और जल आपूर्ति पर चर्चा की गयी. जिप अध्यक्ष ने लंबित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लायें. विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें. कहा कि जिले के विकास में विभागीय समन्वय और पारदर्शिता बेहद जरूरी है. अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ जनता तक सुचारू रूप से पहुंचे. सड़कों की मरम्मत और जलापूर्ति योजनाओं में हो रही देरी पर जिप अध्यक्ष ने चिंता व्यक्त की. वहीं डीडीसी निरंजन कुमार ने कहा कि प्रयास है कि जिला परिषद की बैठक हर माह हो. बैठक में सभी विभाग के अधिकारी आए थे. जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को रखा गया. उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर समुचित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिप उपाध्यक्ष फूलकुमारी देवी, जिप सदस्य जिमोली बास्की सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

