कुंडहित. शांति समिति की अगुवाई में बासंतिक पूजनोत्सव को लेकर सिंहवाहिनी मंदिर व अन्य मंदिरों के मुख्य सड़क पर सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान में मंदिर संचालन समिति के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जलसहियाओं का योगदान रहा. सभी ने मिलकर न सिर्फ पूरे मंदिर परिसर की साफ सफाई की, बल्कि मंदिर में अलग-अलग स्थानों पर 6 कूड़ादान भी स्थापित किया. वहीं मुख्य सड़क से मंदिर तक के रास्ते के दोनों ओर सफाई की. बीडीओ जमाले राजा के पहल पर शांति समिति की अगुवाई में मंदिर संचालन समिति व एसबीएमजी के कर्मियों ने बुधवार को बृहद पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया. मौके पर जिप सदस्य रीना मंडल, प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, एसबीएमजी के प्रखंड समन्वयक रफीक हुसैन, आइएसएम के आशीष गोप, बुल्टी चौधरी, बेबी रानी नायक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

