प्रतिनिधि, मिहिजाम. भारतीय रेलवे की कैप्टिव इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव निर्माता चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के 223 कार्य दिवसों में सबसे तेज 603 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उत्पादन करके एक नया अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनाया है. 603वां इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव चित्तरंजन वर्कशॉप परिसर से मंगलवार को रवाना किया गया. उत्पादित 603 इंजनों में से 448 इलेक्ट्रिक इंजन चितरंजन यूनिट से और चिरेका की दानकुनी यूनिट से 155 इंजन बनाए गए हैं. इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के रिकॉर्ड 603 इंजनों का उत्पादन 2024-25 की तुलना में 48 कार्य दिवसों पहले ही पूरा कर लिया गया है. सबसे तेज 603 इंजनों के इस मुकाम को हासिल करने में, चिरेका की दानकुनी स्थित सहायक इकाई ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जहां 155 इंजन बना, वित्त वर्ष 2024-25 में इसी 603 लोको उत्पादन में 138 इंजनों की उत्पादन की तुलना में बेहतर उत्पादन प्रदर्शन किया है. इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में चिरका ने सबसे तेज़ 100, 200, 300, 400 और 500 लोकोमोटिव बनाए हैं. यहां यह बताना प्रासंगिक होगा कि वर्तमान प्रदर्शन के रुझान से यह लगभग निश्चित है कि चिरेका न केवल लक्ष्य को प्राप्त करेगा, बल्कि इसे आसानी से पार कर जायेगा. चिरेका महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए पूरी ””टीम चिरेका”” को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

