नारायणपुर. बच्चों को हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी विषय की भी जानकारी होना बहुत जरूरी है. हिंदी तो अनिवार्य रूप से जानकारी होनी चाहिए, लेकिन उसके साथ-साथ अंग्रेजी विषय की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. उक्त बातें नारायणपुर प्रखंड प्रमुख अंजना हेंब्रम ने शनिवार को जुम्मन मोड में एंजेल पब्लिक स्कूल के वार्षिक प्रगति पत्र वितरण समारोह में कही. इस दौरान स्कूल में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रमुख ने पुरस्कृत किया. कहा कि बच्चों की शिक्षा-दीक्षा अच्छे परिवेश में हो इससे बढ़कर कोई बात नहीं हो सकती है. बच्चे कल के भविष्य हैं, उनकी पढ़ाई लिखाई में अभिभावक को विशेष रुचि रखने की जरूरत है. मौके पर विद्यालय के सचिव इबरार अशरफ, प्राचार्य फहीम अंसारी, शिक्षक सोहेल अंसारी, मो आमिर, आयन असलम, सकिल अहमद, नईम अंसारी, रुबीना प्रवीण, जेबा प्रवीण, सबीना प्रवीण, समाजसेवी इमरान अंसारी, उपमुखिया सद्दाम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है