नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र मंडल टोला और दुलाडीह गांव में शनिवार को चैती काली पूजा धूमधाम से की गयी. पूजा को लेकर अहले सुबह से ही चहल पहल देखने को मिली. काली पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला. विदित हो कि दुलाडीह गांव में प्रतिवर्ष चैती काली पूजा धूमधाम से होती है. फूल-फल और नैवेद्य के साथ भक्तिमय माहौल में मां काली की पूजा अर्चना होती है. मौके पर केदार मंडल, कारू महतो, मोहन राय, संजय ओझा, वरुण रवानी, समर राय, गणेश राय, फागु राय, आनंद तिवारी, मुरारी रवानी, मुकेश तिवारी, भोला राय, देव नारायण तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

