फतेहपुर. फतेहपुर प्रखंड के मुड़ाबहाल गांव निवासी श्रवण कुमार यादव ने फतेहपुर थाने में शुक्रवार को फतेहपुर निवासी असीम कुमार मंडल उर्फ बच्चू मंडल के विरुद्ध आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने फतेहपुर निवासी असीम कुमार मंडल पर रंगदारी मांगने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर पॉकेट से पांच हजार नकद छिनतई करने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया है कि गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में अपना काम देखने के लिए आया था, जहां वर्तमान समय में विकास कार्य करा रहा हूं. सीमेंट गाड़ी से उतरवा रहा था. अचानक कार्यस्थल पर असीम मंडल उर्फ बच्चू आकर गाली गलौज करने लगा. पूछने पर बताया कि इस फतेहपुर का रंगदार हूं जो भी यहां ठीकेदारी करता है. मुझसे पूछकर और रंगदारी राशि जमाकर करता है. यदि यहां काम कराना है तो 50 हजार रुपये देना होगा. नहीं तो काम करने नहीं देंगे, जब मैंने रुपये देने में इनकार किया तो मुझे गाड़ी से घसीटते हुए निकाला और मेरे पॉकेट से पांच हजार रुपये और साथ में रखा जीएसटी बाउचर छीन लिया. इधर पुलिस ने मामले को लेकर कांड संख्या 12/2025 में धारा 115(2) /126(2) /351(2) /352/ 109(1)/ 303(2)/ 308(3)(4) बीएनएस दर्ज कर लिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर यादव समाज के सैकड़ों लोग फतेहपुर थाना पहुंच कर जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

