15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिलावासियों से न्यू इंडिया की तर्ज पर न्यू झारखंड बनाने का किया गया आह्वान

जिले भर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने झंडोत्तोलन किया.

जामताड़ा. जिले भर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने झंडोत्तोलन किया. मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और झंडे को सलामी दी. इस अवसर पर विभिन्न विभाग की ओर से आकर्षक झांकी निकाली गयी. मंत्री ने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. कहा कि आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश के लिए संविधान लागू हुआ था. भारत को गणतंत्र घोषित किया गया था, जिसका अर्थ है जनता के द्वारा जनता का शासन. इस तिथि को उत्सव के रूप में मनाने के लिए हम सब एकत्र हुए हैं. सरकार की ओर से राज्य के विकास के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विकास को गति देने की दिशा में बहुआयामी प्रयास किये जा रहे हैं. इसलिए आइए हम सब मिलकर न्यू इंडिया के तर्ज पर न्यू झारखंड, न्यू जामताड़ा का निर्माण करें, जो भय और आतंक से मुक्त हो. भ्रष्टाचार, अशिक्षा, बेरोजगारी व गंदगी से मुक्त हो. कहा आज के दिन संकल्प लें कि हम सभी भारतवासी धर्म एवं जाति की भावनाओं से ऊपर उठकर एक रहें और हम अपने देश के स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनायें रखें. मौके पर डीसी कुमुद सहाय, एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब आदि थे. पीडीजे ने व्यवहार न्यायालय में किया झंडोत्तोलन जामताड़ा कोर्ट. पीडीजे सह डालसा के अध्यक्ष राधा कृष्ण ने सिविल कोर्ट परिसर में झंडाेत्तोलन किया. झालसा के निर्देशानुसार 90 दिवसीय विशेष जागरुकता अभियान के तहत निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में चयनित छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. प्राधिकार के सचिव अभिनव कुमार ने मंच का संचालन करते हुए विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न से सम्मानित किया. मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार, प्रथम जिला जज संतोष कुमार, तृतीय जिला जज विजय कुमार श्रीवास्तव, सीजीएम विश्वनाथ उरांव, एसीजएम नईम अंसारी, न्यायिक दंडाधिकारी अमित अलड़ा, सलीका अन्ना हेरज, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन थे. डीएवी में कपिश परसुरामका ने झंडे को दी सलामी जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्थानीय शासी निकाय के अध्यक्ष कपिश परसुरामका और प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने राष्ट्रध्वज फहराया. समारोह में विशिष्ट अतिथि रीतिका परसुरामका, संजय नारनोलिया, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजदेव कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स, संथाल परगना के उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, अभियंता रमेश कुमार सिंह, लक्ष्मण झा, आदित्य कुमार सिंह आदि थे. समारोह में एनसीसी परेड, स्वागत गान, हिंदी और अंग्रेजी में भाषण, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांसी की रानी अंग्रेजी नाटक प्रस्तुत किये गये. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने स्वागत भाषण दिया. धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति पाठ से समारोह संपन्न हुआ. विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel