संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लाधना डैम में 14 नंबर को एक दिवसीय बोट फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा. आयोजन प्रात: 09:00 से अपराह्न 4:30 बजे तक होगा, जिसमें निशुल्क छह इवेंट्स का आयोजन होगा. इसमें बनाना राइड, रिंगो राइड, डिस्को राइड, कायक, वाटर रोलर एवं डूयो साइकिल शामिल है. उक्त इवेंट्स का आयोजन एडवेंचर ट्रैवलर एकेडमी, मोहनपुर रोड, पचंबा रोड, गिरिडीह के द्वारा किया जाएगा. फेस्टिवल में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपने साथ अतिरिक्त टी-शर्ट, हाफ पैंट, तौलिया आदि लाना होगा. डीसी रवि आनंद ने जिलावासियों से अपील की सभी लोग अपने परिवार, दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ बोट फेस्टिवल में भाग लें. विस्तृत जानकारी के लिए जिला पर्यटन कार्यालय, जामताड़ा से संपर्क कर सकते हैं. डीसी ने कहा कि जामताड़ा में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. जिला मुख्यालय से करीब 13 किमी की दूरी पर अवस्थित लाधना डैम अपने नैसर्गिक सुंदरता एवं खूबसूरत पहाड़ियों एवं टापू के लिए प्रसिद्ध है, दिसंबर से फरवरी के बीच बड़ी संख्या में पर्यटकों का जमावड़ा होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

