संवाददाता, जामताड़ा. आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 को प्राथमिकता देते हुए सेवा का अधिकार सप्ताह 21 से 28 नवंबर तक मनाया जा रहा है. मंगलवार को जामताड़ा सदर प्रखंड में कुशबेडिया, उदलबनी एवं दक्षिणबहाल, नगर पंचायत जामताड़ा अंतर्गत वार्ड 11, 12, 13, 14 एवं 16 (नगर पंचायत कार्यालय, गायछंद) में शिविर लगाया गया. इसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. लोगों से समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया. साथ ही उन आवेदनों का त्वरित निष्पादन भी किया गया. इस दौरान सीओ अविश्वर मुर्मू ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. लोगों से प्राप्त शिकायतों, समस्याओं का समाधान यथासंभव उसी दिन किया जायेगा. अधिनियम में निर्धारित समय-सीमा के अन्दर आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित किया जा रहा है. आवेदनों का ट्रैकिंग भी सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा है. आज यहां लगेगा कैंप : जामताड़ा प्रखंड-जियाजोरी, मेंझिया व सुखजोड़ा पंचायत भवन, फतेहपुर प्रखंड-जामजोरी व फतेहपुर पंचायत भवन, नाला प्रखंड-महेशमुंडा, कास्ता व धोबना पंचायत भवन, कुंडहित प्रखंड-आमलादेही व बनकाटी पंचायत भवन, करमाटांड़ प्रखंड-डुमरिया व बिराजपुर पंचायत भवन, नारायणपुर प्रखंड-नावाडीह, मदनाडीह व मंझलाडीह पंचायत भवन, नगर परिषद मिहिजाम-वार्ड संख्या 12, 13, 14 एवं 15 (बेसिक स्कूल) में कैंप लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

