9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा वाले कुंभ जा रहे हैं, हम लोग गरीबों की कर रहे हैं सेवा : मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शुक्रवार को नारायणपुर सीएचसी परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

नारायणपुर. अपने बयानों को लेकर हमेशा झारखंड की राजनीति में डॉ इरफान अंसारी चर्चा में रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शुक्रवार को नारायणपुर सीएचसी परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कहा कि हम लोग जमीन से जुड़े हुए लोग हैं, जब से झारखंड में हमारी सरकार बनी है, गरीबों का काम हो रहा है. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग अस्पताल तक नहीं पहुंच पाए थे. इसके लिए हम लोगों ने प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेला लगाने की योजना बनायी है, जिसकी शुरुआत आज जामताड़ा जिला से मैंने कर दी है. इस दौरान मंत्री ने कहा कि भाजपा वाले कुंभ मेला घूमने जा रहे हैं और हम लोग स्वास्थ्य मेला लगाकर गरीब का हाल-चाल और स्वास्थ्य ठीक हो इस दिशा में काम कर रहे हैं. नारायणपुर का यह अस्पताल रेफरल अस्पताल बन गया है. इस व्यवस्था में सुधार होनी चाहिए. इसको लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश विभाग को दिया गया है. अस्पतालों में जल्द डॉक्टरों की कमी दूर होगी. यह सुनने को मिल रहा है कि सरकारी अस्पताल में जब कोई गर्भवती प्रसव के लिए आती हैं तो बिचौलिए हावी हो जाते हैं. स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत से उन्हें डराया धमकाया जाता है और सेटिंग-गेटिंग का निजी क्लीनिक में सीजर कराया जाता है. इसमें मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. इस काम में स्वास्थ्य सहिया की सहभागिता भी सामने आ रही है. कहा बहुत जल्द सहिया के साथ संवाद करूंगा, उनकी समस्याओं का निदान करूंगा, लेकिन वे पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. गरीबों को निजी अस्पतालों के फेर में नहीं पड़ने दें. बहुत जल्द राज्य भर के अस्पतालों में निशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध होगी. सभी प्रकार की जांच व अल्ट्रासाउंड निशुल्क होगा. वह स्वास्थ्य मेला में स्टॉल लगाकर लोगों को स्वस्थ सुविधाओं का लाभ दिया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, बीडीओ मुरली यादव, सीओ देवराज गुप्ता, एमओआइसी डॉ एके सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरनव चक्रवर्ती, डॉ अर्णव कुमार, डॉ अर्पित बेरा, एमटीसी चिंता कुमारी, प्रमुख अंजना हेंब्रम, बीरबल अंसारी, अजहरुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel