10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉलीबॉल के भीष्म पितामह शेखर बोस की जयंती पर हुई प्रतियोगिता

शेखर बोस को झारखंड में "वॉलीबॉल के पितामह " के रूप में जाना जाता है. उन्होंने इस खेल को राज्यभर में नयी पहचान दिलायी है.

जामताड़ा. जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से सेंट एंथोनी स्कूल में झारखंड वॉलीबॉल संघ के प्रमुख शेखर बोस का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर केक काटा गया और वॉलीबॉल के विकास में उनके योगदान को सराहा गया. जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव राजीव रजक ने कहा कि शेखर बोस को झारखंड में “वॉलीबॉल के पितामह ” के रूप में जाना जाता है. उन्होंने इस खेल को राज्यभर में नयी पहचान दिलायी है. इस अवसर पर वॉलीबॉल संघ द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सेंट एंथोनी (दो टीमें), सिदो कान्हू क्लब (दो टीमें), डीएवी स्कूल (एक टीम), जय भीम क्लब (दो टीमें), भैयाजी राजवाड़ी क्लब (एक टीम) सहित कुल आठ टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सिदो-कान्हू क्लब ने डीएवी क्लब को 2-1 से हराकर विजेता का खिताब जीता, जबकि डीएवी क्लब उपविजेता रही. जूनियर वर्ग में सेंट एंथोनी जूनियर टीम डीएवी जूनियर टीम को 2-1 से मात देकर विजेता बनी. मौके पर जिला ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष दुर्गा दास भंडारी ने खिलाड़ियों को वॉलीबॉल एवं खेल किट वितरण किया. एकता और अनुशासन के साथ खेल गतिविधि को सुचारू रखने के लिए महत्वपूर्ण बातें बतायी. अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा, नेताजी ब्लड डोनर संगठन के सचिव चंचल भंडारी ने खिलाड़ियों को टी-शर्ट प्रदान कर प्रोत्साहित किया. मौके पर जिला खेल समन्वयक सुशील कुमार, एथलेटिक्स संघ के सचिव सरोज यादव, नेटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष साहिब मंडल, नेशनल खिलाड़ी सुमित ओझा, विष्णु कुमार सेन, नदिया नंद दास, मनीष साही, अमन सिंह, अभिषेक दुबे, लक्ष्मीकांत मुर्मू, राजीव हेंब्रम सहित दर्जनों खिलाड़ी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel