मिहिजाम. चित्तरंजन-मिहिजाम इलाके में मंगलवार को बांग्ला नववर्ष धार्मिक उल्लास के माहौल में मनाया गया. बंगाली समाज के लोगों ने नववर्ष के अवसर पर मंदिरों व अपने घरों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पूूजा पाठ कर एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. हालांकि पूर्व की तरह नववर्ष के उत्साह में अब कमी आ गयी है. बाजार की खस्ताहाल ने व्यवसायियों के उमंग को कम कर दिया है. नववर्ष पर व्यवसायी अपने नये खाताबही की शुरुआत करते हैं. दुकानों की सजावट कर दुकानदार मिठाइयां बांटते हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था के खस्ताहाल व बाजार में मंदी का प्रभाव देखा जा रहा है, जिसे लेकर व्यवसायियों के उत्साह में भी कमी देखी जा रही है. बंगाली समाज ने मनाया पोइला बैशाख कुंडहित. बांग्ला नववर्ष 1432 का जोरदार स्वागत बंगभाषियों ने किया. इस अवसर पर लोगों ने सुबह मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. साथ ही बंगाली क्षेत्र के सभी दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों में गणेश लक्ष्मी के पूजा अर्चना करने के साथ साथ नूतन खाताबही की पूजा की. नया खाता के चालू होने के अवसर पर ग्राहकों ने पुराना उधारी चुकाया. वहीं दुकानदारों ने ग्राहकों को नववर्ष के खाताबही चालू करने के उपलक्ष पर मिठाई प्रसाद एवं उपहार सामग्री प्रदान किया. वहीं अंबा में झारखंड बंगाली समिति के सदस्यों ने बांग्ला नववर्ष, एक दूसरे को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है