नारायणपुर. पीएम व अबुआ आवास योजना के कार्यान्वयन सह निगरानी के तहत बीडीओ मुरली यादव ने सोमवार को नावाडीह पंचायत के गम्हरियाटांड़, मंडरो, तिलोकी, नावाडीह का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी ली. बीडीओ ने मुखिया, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक से योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की. योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया. प्रधानमंत्री और अबुआ आवास के लाभार्थियों से भी मुलाकात कर निर्माण कार्या का भौतिक सत्यापन किया. उन्होंने आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा जिन लाभार्थियों ने राशि प्राप्त करने के बाद भी काम शुरू नहीं किया है, वे एक सप्ताह के भीतर फाउंडेशन का काम पूरा करें. लापरवाही को सख्ती से निपटने की चेतावनी दी. पंचायत सेवक, रोजगार सेवक और पंचायत स्वयंसेवकों को शीघ्र कार्य पूर्ण कराने की जिम्मेदारी दी. मौके पर पंचायत सचिव सुचिता मरांडी, स्वयंसेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है